आसनसोल। पाकिस्तानी सेना के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा नामक यूट्यूबर का कनेक्शन आसनसोल से भी जुड़ रहा है। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के आसनसोल लिंक की खबर सामने आते ही शिल्पांचल में हड़कंप मच गया। ज्योति के एक वीडियो में सौम्यदीप भट्टाचार्य नाम का युवक नजर आ रहा है। वह स्वयं एक ब्लॉगर के रूप में जाने जाते हैं। और सौम्यदीप कुछ महीने पहले तक आसनसोल में रहता था।आसनसोल के सेनरेले रोड स्थित नव अनन्या निवासी एक युवक के साथ ज्योति का लिंक सामने आ रहा है। युवक के पिता आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल रह चुके है। नव अनन्या सोसाइटी समिति के सचिव प्रसेनजीत पुईतुंडी ने बताया कि उक्त परिवार 3 वर्षों तक यहाँ रहा था। युवक अपने पिता और बहन के साथ यहाँ रहता था.लेकिन करीब एक वर्ष पहले ही वह लोग यहाँ से चले गए। प्रसेनजीत पुईतुंडी ने बताया कि उक्त परिवार अधिकांश तौर पर यहाँ के लोगो से अधिक बात नहीं करते थे। युवक क्या करता था इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। कभी-कभार उसे बैग लेकर बाहर जाते देखा गया था। लोगों को लगता था कि वह बाहर कहीं पढ़ाई करता है। उन्होंने कहा कि अब कोई अपने घर में लैपटॉप या मोबाइल पर क्या कर रहा है।इसकी जानकारी रखना मुश्किल है। लेकिन इस सोसाइटी के सदस्यों ने पिछले एक साल से एक नियम बनाया है कि समिति में अगर कोई किरायेदार रहने आएगा तो उसके लिए पुलिस वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है। पुईतुंडी ने कहा कि युवक पशु प्रेमी था। अगर किसी कुत्ते को कोई चोट पहुंचती तो उसके इलाज के लिए वह कोलकाता तक चले जाते। उन्होंने कहा कि युवक के पिता समिति के लोगों के साथ मिलने की कोशिश करते थे। लेकिन युवक ने कभी समिति के लोगों के साथ ज्यादा उठना बैठना पसंद नहीं किया। पिता का नाम बप्पाजीत भट्टाचार्य और बेटे का नाम सौम्यदीप था।