आसनसोल। पश्चिम बर्दवान जिला आरटीओ बोर्ड की बैठक सोमवार को आसनसोल स्थित पश्चिम बर्दवान जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई। बैठक में पश्चिम बर्दवान जिले में परिवहन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा बाजार क्षेत्रों में यातायात की भीड़भाड़ से राहत दिलाने के लिए एक विशेष योजना अपनाने पर विचार किया गया। इस बैठक में पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी एस. पोन्नबलम, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी और बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि ऐसी बैठकें हर महीने होती हैं। आज की बैठक में यातायात जाम की समस्या पर चर्चा की गई। इस बैठक में विशेष रूप से टोटो की संख्या बढ़ने पर चर्चा की गई। बैठक में ऑटो परमिट के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। उधर, नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने मिनी बसों की संख्या में कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रशासन भी इस पर नजर रख रहा है।
इस संबंध में कुछ कार्रवाई की जाएगी। टोल टैक्स के संबंध में उन्होंने कहा कि आज की बैठक में इस पर चर्चा नहीं हुई, लेकिन यदि आवश्यक हुआ तो इस पर चर्चा की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।