कोलकाता । मनीषिका सभागार में 3 दिवसीय ग्रीष्मकालीन किड्स कैम्प का आयोजन किया गया है । मनीषिका के सचिव अमित केडिया, पवन केडिया, मोहन केडिया, संगीता केडिया ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवम् प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित शिविर के आयोजक साक्षी मूंधड़ा, प्रियांशी गाड़ोदिया, वंशिका साव, प्रियंका राम के प्रति आभार व्यक्त किया । साक्षी मूंधड़ा ने बताया मनीषिका में बडिंग स्कॉलर द्वारा 45 उत्साही छात्र – छात्राओं के साथ – 3 दिवसीय शिविर में बिना आग के खाना बनाना, नृत्य, योग, विज्ञान प्रयोग, शिल्प और हंसी सत्र जैसी आकर्षक गतिविधियाँ शामिल है । रचनात्मकता और टीम वर्क पर केंद्रित इस शिविर में प्रत्येक बच्चे को सीखने का अवसर दिया गया । आदर्श वाक्य दोहराया गया: प्रेरित करें, संलग्न करें, सशक्त बनाएं – एक उज्जवल कल के लिए युवा दिमाग का पोषण करें । 21 मई तक आयोजित शिविर में विनय पाण्डेय एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।