रानीगंज। भाजपा की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता सह भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के द्वारा हाल ही में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर दिए गए विवादास्पद बयान पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसीको देकते हुए रानीगंज के मुस्लिम समुदाय की ओर गुरुवार को 35 नंबर वार्ड अंतर्गत रोनाउ शरीफ के स्पोर्टिंग क्लब मैदान में भी नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया यह प्रदर्शन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला जिसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए और नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान को शर्मनाक करार दिया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की इसके उपरांत रानीगंज शहर के तमाम इमाम साहब के नेतृत्व में कुछ लोगों ने रानीगंज थाना में नूपुर शर्मा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई और सरकार से उम्मीद जताई कि नूपुर शर्मा को उनके शर्मनाक बयान के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।