जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा इलाके के स्थित बोरों एक अंतर्गत वार्ड संख्या 7 के शेखपुर इलाके में एक सरकारी जमीन पर बनी अवैध दुकान को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से हटाया। यह कार्रवाई आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (ADDA) और मान स्टील कारखाना प्रबंधन के सहयोग से की गई। दुकान मालिक किशोर घोष ने बताया कि उनकी दुकान पिछले 15 वर्षों से कारखाने के सामने स्थित थी और वह उसी से अपना गुजारा कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई कारखाना प्रबंधन के दबाव और पैसे के दम पर की गई है। किशोर घोष का कहना है कि पहले यह रास्ता कारखाने का नहीं था, लेकिन अब उसे भी कारखाना प्रबंधन अपना बता रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजनीति के चलते उनके साथ भेदभाव किया गया, क्योंकि वह किसी अन्य राजनीतिक दल के समर्थक हैं।
किशोर घोष ने यह भी आरोप लगाया कि कारखाना प्रबंधन ने इलाके की नदी की धारा को मोड़ा है। इस पर आशुतोष चौधरी ने स्पष्ट किया कि वहां कोई नदी नहीं है, जिसे स्थानीय लोग ‘जोड़’ कहते हैं। उन्होंने कहा कि कारखाना प्रबंधन कभी भी प्राकृतिक संसाधनों के साथ छेड़छाड़ नहीं करता। इस संबंध में जब मान स्टील के अधिकारी आशुतोष चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह जमीन ADDA की है और उसे सभी औपचारिकताओं के बाद कारखाना प्रबंधन को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि यहां पार्किंग का निर्माण किया जाना है, लेकिन कुछ हिस्सों पर अतिक्रमण था जिसे हटाया गया। स्थानीय निवासी निरंजन मंडल ने कहा कि अगर यहां पार्किंग बनाई जाती है तो स्थानीय लोगों को धूल और प्रदूषण से परेशानी होगी। उन्होंने कारखाना प्रबंधन से मांग की कि इलाके में विकास कार्य करें, जैसे अधूरे मंदिर की ढलाई पूरी करना, सड़क पर पानी का छिड़काव और स्थानीय युवाओं को रोजगार देना। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो स्थानीय लोग आंदोलन करेंगे।