आसनसोल । आसनसोल के बाराबनी पुलिस थाना क्षेत्र के पुछड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत मदनपुर गांव से 33 वर्षीय शरीफ मीर को बाराबनी थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोप है कि शरीफ ने कुछ दिन पहले अपने मोबाइल फोन से फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में “जिंदाबाद” नारे वाला पोस्ट शेयर किया था। इतना ही नहीं, उसने भारत के राष्ट्रीय ध्वज का भी सोशल मीडिया पर अपमान किया।शरीफ पेशे से जमुरिया स्थित एक आयरन स्पंज फैक्ट्री में ड्राइवर है। उसे मंगलवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिसके जरिए उसने कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किए थे। पुलिस ने बताया कि इस मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग को भेजा जाएगा।