रिंकु की सहेली का दावा- प्रेमिका के अत्याचार से परेशान था सृंजय, कुनाल घोष ने जताया दुख

 

कोलकाता, 14 मई । भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकु मजुमदार के पहले पति से जन्मे बेटे सृंजय की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद अब यह मामला विवादों के घेरे में आ गया है। इस बीच रिंकु मजुमदार की एक करीबी सहेली ने सोशल मीडिया पर बड़ा आरोप लगाया है कि सृंजय अपनी प्रेमिका के लगातार मानसिक और आर्थिक अत्याचारों से परेशान था।

मंगलवार सुबह न्यू टाउन के सापुर्जी आवास में स्थित अपने फ्लैट से सृंजय का शव बरामद हुआ। पहले इसे आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन अब सामने आ रही जानकारियों के अनुसार सृंजय कई शारीरिक बीमारियों से भी जूझ रहा था। मौत के कारणों को लेकर संदेह बरकरार है।

इस बीच ‘मैं झूमा’ नाम के फेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट कर रिंकु की एक सहेली ने दावा किया कि सृंजय की प्रेमिका उस पर अक्सर दबाव बनाती थी। पोस्ट में लिखा गया कि युवती नेताजी नगर के गाछतला की रहने वाली है और न्यूटाउन आईटी सेक्टर में काम करती है। वह कभी भी खुद के पैसे से यात्रा नहीं करती थी और सृंजय को हर बार उसके आने-जाने का खर्च देना पड़ता था, जो आमतौर पर ₹300 से ₹400 तक होता था। वह रिंकु को यह झूठ बोलकर मैसेज करती थी कि सृंजय ने उससे पैसे उधार लिए हैं।

पोस्ट में आगे बताया गया कि रिंकु ने कई बार लड़की को अपने बेटे से शादी करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन उसने हर बार इनकार किया। सृंजय पर लगातार मानसिक दबाव और आर्थिक बोझ बढ़ता गया। रिंकु ने उसे प्रेमिका को फ्लैट में आने से रोकने की कोशिश भी की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इस पूरे तनाव का असर सृंजय की मानसिक स्थिति पर पड़ा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई – ऐसा रिंकु की सहेली का मानना है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्य महासचिव कुनाल घोष ने इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए रिंकु और दिलीप घोष के प्रति सहानुभूति जताई। उन्होंने लिखा, “पुत्रशोक में डूबी रिंकु मजुमदार को मेरी गहरी संवेदना। राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन इस दुख की घड़ी में इंसानियत सबसे ऊपर है।”

उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा रिंकु पर की जा रही व्यक्तिगत टिप्पणियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “सिर्फ स्मार्टफोन रखने से कोई सभ्य नहीं बन जाता। जिस तरह कुछ लोग एक मां को उसके बेटे की मौत के बाद ट्रोल कर रहे हैं, वह शर्मनाक है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ‘मैं झूमा’ नामक प्रोफाइल से की गई पोस्ट उन्हें रिंकु और दिलीप घोष के करीबी की प्रतीत होती है, क्योंकि वह शादी से लेकर अंतिम संस्कार तक हर समय उनके साथ मौजूद रही है।

फिलहाल पुलिस इस रहस्यमयी मौत की जांच कर रही है। सृंजय की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल डाटा से इस मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?