दृढ़ संकल्प से मास्टर ऑफ सर्जरी (एम एस) का लक्ष्य ।
प्रतिभावान डॉक्टर गीतांजलि सोनी का कहना है रोगियों की चिकित्सा, मानव सेवा की प्रेरणा माता – पिता एवम् परिवार के सदस्यों से मिली है । एम बी बी एस में सफलता प्राप्त कर वर्तमान में सर्जन बनने के लिए मास्टर ऑफ सर्जरी (एम एस) में सफलता के अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित है । डॉक्टर गीतांजलि सोनी ने कहा डॉक्टर के जीवन में हॉस्पिटल – क्लीनिक – नर्सिंग होम एक परिवार है । रोगियों की चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवा में डॉक्टर के साथ मेडिकल स्टाफ, नर्स का महत्वपूर्ण योगदान है । मानव सेवा डॉक्टर का प्रमुख उद्देश्य है । सीनियर डॉक्टर्स के सकारात्मक अनुभव सुनकर मुझे खुशी होती है, प्रेरणा मिलती है । रोगियों की चिकित्सा, हेल्थकेयर (स्वास्थ्य), रोगियों के परिवार को सूचित (अपडेट) रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । डॉक्टर जीवन में सफलता के लिये शुभकामना देते हुए प्रतिभावान डॉक्टर गीतांजलि सोनी के माता – पिता एवम् परिवार के सदस्यों ने कहा बचपन से प्रतिभावान गीतांजलि ने माध्यमिक परीक्षा में मारवाड़ी बालिका विद्यालय में प्रथम स्थान (टॉपर) हासिल किया । उच्च माध्यमिक में गीतांजलि ने बालिका शिक्षा सदन में साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान हासिल कर सोनी परिवार एवम् विद्यालय का गौरव बढ़ाया । डॉक्टर (एम बी बी एस) की डिग्री हासिल करने की गीतांजलि सोनी की यात्रा लगन – मेहनत और समर्पण से भरी हुई है । डॉक्टर गीतांजलि सोनी ने दृढ़ संकल्प से इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल किया है । डॉक्टर गीतांजलि सोनी का भाई युवराज सोनी एम बी बी एस के तृतीय वर्ष में शिक्षा प्राप्त कर रहा है । युवराज का लक्ष्य भी डॉक्टर बन कर समाज एवम् राष्ट्र की सेवा करना है ।