बर्दवान। पूर्व बर्दवान के गलसी थाना क्षेत्र में दामोदर नदी से अवैध बालू तस्करी तथा अवैध तौल कांटों के संचालन के खिलाफ गलसी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। लंबे समय से इस क्षेत्र में बालू माफियाओं के एक समूह द्वारा हिंसा के आरोप लगते रहे हैं। वे न केवल अवैध रूप से बालू की तस्करी कर रहे थे, बल्कि नदी के प्राकृतिक मार्ग और भूगोल में परिवर्तन करके पर्यावरण पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहे थे। इस स्थिति में गलसी थाना प्रभारी उत्पल सामंता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम ने अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। 24/04/2025 को ओसी उत्तल सामंता के गलसी पुलिस थाना में शामिल होने के बाद से अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। हाल ही में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कई मामले दर्ज किये गये हैं। इन मामलों में 30 से अधिक वाहन और 10-15 अवैध ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, लगभग 20 अतिरिक्त रेत से लदे वाहनों की पहचान कर उन्हें मोटर वाहन निरीक्षणालय (एमवीआई) को भेज दिया गया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने गलसी 1 ब्लॉक में तीन अवैध तौल कांटों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है। भूमि एवं भूमि सुधार अधिकारी (बीएल एवं एलआरओ) के साथ संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से तौल कांटा चलाने और बालू जमा करने के आरोप में तौल कांटा सील कर दिया गया है तथा भारी मात्रा में बालू जब्त किया गया है। साथ ही, तौल कांटा मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई है। हालाँकि, बालू चोरी अभी तक समाप्त नहीं हुई है। गलसी थाना पुलिस की इस सक्रिय कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध बालू कारोबारियों में खलबली मच गई है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाना संभव हो सकेगा। पुलिस ने कहा कि अवैध बालू व्यापार के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।