नूर खान, मुरीद और रफीकी. पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर धमाके, PAK आर्मी ने किया दावा

लाहौर, 10 मई (भाषा) ! पाकिस्तान ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन के जरिए उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने तड़के करीब चार बजे इस्लामाबाद में जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना के नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झंग जिले में शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया गया।

उन्होंने दावा किया, ”लेकिन वायु सेना की सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं।”

चौधरी ने दावा किया कि भारत ने अपने जेट विमानों से हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल दागीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली ने कई मिसाइल को बीच में रोक दिया।

उन्होंने कहा कि यह ”भारत का ऐसा भयावह कृत्य है जो क्षेत्र को घातक युद्ध की ओर धकेल रहा है और पाकिस्तान इस आक्रामकता का जवाब देगा। भारत हमारी प्रतिक्रिया का इंतजार करे।”

चौधरी ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और अचानक ही संवाददाता सम्मेलन समाप्त कर दिया। इसके कुछ मिनट बाद सरकारी ‘पीटीवी’ ने सुरक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने जवाबी हमला किया है।

पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र देर रात सवा तीन बजे से अपराह्न 12 बजे तक सभी तरह के विमानों के लिए बंद कर दिया गया है। ‘पीएए’ ने कहा कि वह दोपहर 12 बजे ताजा जानकारी साझा करेगा।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए तथा रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और एयरबेस सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया।

पाकिस्तान द्वारा यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *