
कोलकाता : जोड़ासांको ठाकुर बाड़ी में रवींद्र जयंती के अवसर पर कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रृद्धा सुमन अर्पित करने के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार के संग तापस रॉय,तमोघना घोष,पार्षद विजय ओझा,राजीव सिन्हा,पूर्णिमा चक्रवर्ती,प्रमोद सिंह,भोला सोनकर,अनिल खैरवार,संजय मिश्रा,सुबोध दास,एवं अन्य सभी कार्यकर्ताओं के संग सामाजिक संस्था मैं नहीं हम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

कविगुरु रबीन्द्रनाथ ठाकुर के जन्मदिवस (रविन्द्र जयंती) के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोड़ासांको ठाकुर बाड़ी में समस्त पश्चिम बंगाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कविगुरु को श्रद्धासुमन अर्पित करने आते हैं ! धार्मिक सामाजिक संस्था “१००८ बाबा बासुकीनाथ कांवड़िया संघ” एवं सामाजिक संस्था
“मैं नहीं हम” द्वारा आने वाले सभी श्रद्धालुओं के बीच शीतल पेय जल और मिठाई वितरित किया गया ।
