
स्टेशन में लगी लिफ्ट से यात्रियों में खुशी की लहर।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक संस्था के लोग शामिल।
बराकर। बराकर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग बुधवार को पूरी हुई, कुल्टी भाजपा के विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने नारियल पधार फीता काटकर बराकर स्टेशन के दोनों ओर लगी लिफ्ट का विधिवत उद्घाटन किया गया , इस दौरान पुरोहित द्वारा पूजा अर्चना कर लिफ्ट प्रारंभ किया गया,इस दौरान बराकर के सभी समाज एवं सामाजिक ,धार्मिक संस्थाएं के साथ आम जन मानस शामिल हुए, लिफ्ट के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार ने कहा कि बराकर रेलवे स्टेशन के वर्षों पुराने सीढ़ी के जर्जर होने के बाद नई सीढ़ियों ओर चलन पुल का निर्माण किया गया था, जिस चलन पुल की सीढ़ियों की अवस्था इतनी खराब थी कि बुजुर्ग ओर दिव्यांग जानो को चढ़ने ओर उतरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसको लेकर स्थानीय बुजुर्गो और दिव्यागजनों की असुविधा को लेकर विधायक ने रेल मंत्रालय से इस पर विचार करने को लेकर रेल मंत्री से गुजर लगाई, जिसके बाद बुधवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया गया, लिफ्ट के लगने से बराकर स्टेशन में आने जाने वाले आम नागरिकों ने रेल मंत्रालय ओर स्थानीय विधायक को असंख्य धन्यवाद दिया , इस कार्यक्रम में एसएस ई,जी , आइसी इंचार्ज आसनसोल निर्मल सेन, बराकर एस एम मदन गोपाल केशरी,
एस एस सी बराकर पी सिन्हा सीनियर टेक बराकर राजेश रवानी ,पापन कुमार, संजय पासवान, ने विधायक को फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया , वही कार्यक्रम में ,बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्श के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल , बैगुनिया चौबार के अध्यक्ष शंकर शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष मधुरकांत शर्मा,ग्रीन प्वाइंट स्कूल के संचालक डाक्टर आर बी शर्मा, कैलाश अग्रवाल, मारवाड़ी पंचायती मंदिर के अध्यक्ष पप्पू चौधरी सचिव अंकुर गोपालका, उद्योगपति महेश सर्फ, सुशील अग्रवाल, प्रकाश चौधरी, राघव पांडे, हृषिकेश शर्मा, रमेश जैन, बाबू कर, राजा भगत, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष संगीत अग्रवाल, सखी क्लब बराकर की अध्यक्ष निर्मला अग्रवाल,वीएचपी कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू प्रियदर्शिनी, आरएसएस के वरिष्ठ विजय कृष्ण खेमानी,को मंच पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा आसनसोल जिला के उपाध्यक्ष
केशव पोद्दार उपाध्यक्ष मंडल एक के अध्यक्ष संजू घोष मंडल दो मनमोहन राय मंडल तीन अमर प्रसाद मंडल चार के सुनील भर, मुख्य रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू यादव, आदित्य नारायण शर्मा, सोनू चौरसिया, राजा खान, प्रेमदेव दास,सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता आम जन शामिल थे।
