रानीगंज। रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके मे एक बार फिर चोरी की घटना के बाद इलाके के लोगों मे हड़कंप,इस बार चोरो ने मोटरसाइकिल शोरूम को बनाया अपना निशाना.रानीगंज थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़ पुलिस फांड़ी अंतर्गत रानीसायर के टीबी अस्पताल इलाके में स्थित एक मोटरसाइकिल शोरूम में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है.सोमवार देर रात अज्ञात चोरो ने शोरूम के भीतर सेंधमारी कर नगदी समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कम मच गया और मौके पर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पंजाबी मोड़ फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई और चोरों की तलाश जारी है। शोरूम संचालक ने बताया कि मंगलवार सुबह जब शोरूम खोला गया, तो अंदर का नजारा देख सभी हैरान रह गए.शोरूम के भीतर से नगदी रकम और अन्य कीमती सामान भी चोरी हुए हैं वही शोरूम संचालक द्वारा इसको लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है वही.स्थानीय व्यवसायियों ने रात में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।