पीएफ कार्यालय में चल रहा दलाल राज : मलय घटक

 

सिलीगुड़ी, 05 मई । राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने पीएफ कार्यालय में दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्हाेंने कहा कि चाय बागान श्रमिकों के लाभ के लिए भविष्य निधि कार्यालय (पीएफ) को दलाल मुक्त बनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह बात सोमवार को श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी द्वारा आयाेजित एक कार्यक्रम में कहा। सोमवार को सिलीगुड़ी जंक्शन से सटे क्षेत्रीय पीएफ कार्यालय के सामने बागान मजदूरों (आईएनटीटीयूसी) के बकाया पीएफ भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक, आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष रीताब्रत बनर्जी, दार्जिलिंग (समतल) आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष निर्जल डे और जिले के अन्य बागान श्रमिक नेता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि ये पीएफ कार्यालय अब राजनीतिक कबूतरों के नए घोंसले बन गए हैं। इस दाैरान रीताब्रत बनर्जी और मंत्री मलय घटक क्षेत्रीय पीएफ कार्यालय के अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद विरोध रैली के दाैरान केंद्र सरकार पर तीखा हमला बाेला। रीताब्रत बनर्जी ने कहा कि चाय श्रमिकाें काे वर्षों से पीएफ से वंचित रखा गया है। फिर भी पीएफ अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। कुछ मामलों में, जब चाय श्रमिक पीएफ कार्यालय में पैसा निकालने आते हैं तो उन्हें अत्यधिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। कहा कि जब तक श्रमिकाें का बकाया नहीं मिल जाता है आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?