रानीगंज/ चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन रानीगंज भवन में काउंसलिंग सत्र के मुख्य वक्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट करण साव ने परीक्षा की रणनीति, समय प्रबंधन, तनाव से निपटने के उपाय और स्मार्ट स्टडी तकनीकों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विद्यार्थियों को उपयोगी ओर प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया। उनकी व्यवहारिक और प्रदेश शैली ने छात्रों को विशेष रूप से प्रभावित किया इस अवसर पर सीए रानीगंज शाखा की अध्यक्ष जिगना मेहता एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट मुस्कान कालोटिया उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और विशेषज्ञों के अनुभव से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में आइसीएआइ रानीगंज शाखा की प्रबंधन समिति की अन्य प्रमुख सदस्यों की भी गरिमामयी उपस्थित रही । चार्टर्ड अकाउंटेंट रानीगंज संगठन के सचिव सीए हर्षिता खेतान ,कोषाध्यक्ष सीए रश्मि टोड़नी एवं चेयरपर्सन स्वीटी केडिया शामिल थी छात्रों ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी प्रेरणादायक एवं परीक्षा की दृष्टि से व्यावहारिक बताया इस आयोजन ने छात्रों में आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।