सिलीगुड़ी, 02 मई । सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का सफाया हो गया है। यहां तक कि भाजपा भी अपना खता नहीं खोल पाए। चुनाव में कांग्रेस और वामपंथी बार एसोसिएशन के गठबंधन के उम्मीदवारों ने सभी 16 सीटें जीत ली है। खबर है कि वकीलों की लड़ाई में तृणमूल के नतीजे पिछली बार से भी खराब रहे है।
आपको बता दे कि सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को हुआ था। गुरुवार देर रात तक चली गिनती के बाद परिणाम सामने आ गए। कुल 16 पदों के लिए 46 उम्मीदवारों ने चुनाव में खड़े हुए थे। जबकि एक हजार 496 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विजयी पक्ष के वकीलों ने कहा कि संगठन राजनीति से ऊपर उठकर वकीलों के हितों के लिए काम करेगा।