कुल्टी (संवाददाता):कुल्टी के 72 नंबर वार्ड स्थित कुल्टी कालेज रोड दुर्गामंदिर प्रांगण में विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को कुल्टी मदद फाउंडेशन एवं कुल्टी कालेज रोड वेलफेयर सोसायटी के संजुक्त तत्वाधान में रक्तदान सम्मान अवार्ड 2022 के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम शिविर के आयोजक संस्था कुल्टी मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह , महासचिव रवि शंकर चौबे एवं कुल्टी कालेज रोड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ पीके प्रधान एवम सचिव पापाई मिश्रा ने अतिथियो को सम्मानित किया ।
उसके बाद रक्तदान शिविर के दौरान विश्व रक्तदान दिवश पर शिविर में रक्तदान करने वाले कुल 35 लोगो को रक्तदान सम्मान अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया । रक्तदान शिविर के दौरान कुल्टी टाउन सोशल वेलफेयर एवम आसनसोल जिला ब्लड बैंक के सहयोग से कुल 35 लोगो ने रक्तदान किया ।
इस अवसर पर अतिथियो में एडीडीए के उपाध्यक्ष उज्जल चटर्जी, पार्षद चैतन्य माजी, पूर्व पार्षद दुलाल चक्रवर्ती, सेल रॉइट्स के सीईओ शुशांत भटाचार्य, महाप्रबंधक उज्जल मुखर्जी, जिला कब्बडी एसोसियन के चेयरमैन प्रणब चटर्जी, अध्यक्ष अरिंदम मुखर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन की उपाध्यक्ष डॉ ममता मिश्रा, महिला प्रशिक्षण केंद्र की प्रोजेक्ट हेड किरण प्रसाद, रिंकू चौबे, कुल्टी ब्लॉक टीएमसी की अध्यक्ष मौमिता सेनगुप्ता , मारवाड़ी महिला समिति की किरण अग्रवाल, सखी क्लब की निर्मला अग्रवाल सहित क्षेत्र के बिशिष्ट लोग एवम समाजसेवी मौजूद थे ।