चितरंजन (संवाददाता) :हिन्दुस्तान केबल्स पुनरबासन एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन एवं नई संचालन समिति का गठन हुआ अध्यक्ष के रूप में भोला सिंह, संपादक सुभाष महाजन, अध्यक्ष एवं कई अन्य उपस्थित थे। आज के सम्मेलन के अंत में भोला सिंह ने कहा कि पुनर्वास संघ द्वारा क्षेत्र में वृद्धाश्रम चलाया जा रहा है. साथ ही हिंदुस्तान केबल्स में स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों की प्रति केंद्र सरकार द्वारा जो अत्याचार किया गया उसके खिलाफ भी लड़ाई चल रहा है आने वाले दिनों में यह संघ लोगों के सहयोग से काम करता रहेगा वहीं, स्थानीय विधायक विधान उपाध्याय के निर्देशन में भविष्य में और भी विकास कार्य कराए जाएंगे।
पुनर्वास समिति के महासचिव सुभाष महाजन ने कहा कि आज से तीन साल पहले इस कमिटी के गठन किया गया जिसका आज तीसरा साल खतम होगया इसीलिए नए तरीकेसे कमिटी बनाये जा रहे है जिसमे सभी कर्मी एवं सदस्यों मजूद है । समिति द्वारा वार्षिक बैठक में कमिटिके चेयरमैन मुकुल उपाध्याय को किया गया एवं अध्यक्ष भोला सिंह को किया गया पांच और संयुक्त अध्यक्ष, संपादक के रूप में सुभाष महाजन का नाम की घोषणा की गई है साथ ही और पांच सह-संपादक हैं। अमर टुडू को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के समय से कुछ असहाय वृद्धा और महिला के साथ एक वृद्धाश्रम शुरू किया गया था। अभी भी 12 से 15 हैं इसमें बुढ़िया बूढ़ी औरतें हैं। उन्हें वहां सावधानी से रखा जा रहा है। केंद्र सरकार इन श्रमिकों के पीएफ या परिपक्वता को रोक रही है और पैसा मिलते ही उन्हें पाने की कोशिश कर रही है व्यवस्था की गई है।