बराकर। बराकर में ब्राह्मण समाज द्वारा मंगलवार देर शाम मारवाड़ी पंचायती ठाकुरबाड़ी हॉल में परशुराम जयंती मनाई गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं ठाकुरबाड़ी के मुख्य पुजारी पंडित हृषिकेष शर्मा का विशेष रूप से सम्मान किया गया। उन्हें साफा, अंगवस्त्र, परशु तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं मंच पर उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार, कुल्टी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मधुर कांत शर्मा, बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, बेगुनिया बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंकर शर्मा, मिठूलाल शर्मा, विजय शर्मा, किशनलाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सज्जन पारीक, काशी प्रसाद शर्मा, दामोदर शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, राम गोपाल शर्मा तथा किशोरी लाल चौबे को आयोजकों की तरफ से अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वस्तिवाचन, भगवान परशुराम की आरती और चालीसा के साथ प्रारंभ किया गया जिसके बाद सभी उपस्थित अतिथियों ने अपने विचार प्रकट किए। कुल्टी विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने परशुराम के व्यक्तित्व को विराट बताया और कहा कि उन्हें शास्त्र और शस्त्र दोनों का ज्ञान था। उन्होंने पृथ्वी को दुराचारियों से बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें विचार आज भी समाज को दिशा देने में प्रासंगिक हैं। कुल्टी नपा के पूर्व अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज की एकता ही कार्यक्रम का मूल लक्ष्य है। उन्होंने आगे बताया कि इतिहास से लेकर वर्तमान तक ब्राह्मणों ने समाज सुधार में आवश्यक योगदान दिया है, चाहे देश की आजादी की लड़ाई हो अथवा सामाजिक कुप्रथाओं को दूर करना।
मंच का संचालन क्षेत्र के युवा पत्रकार विकाश कुमार शर्मा ने किया।स्वागत भाषण अधिवक्ता कृष्णा शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन सचिन शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोहन लाल शर्मा, सुमन शर्मा, अरुण शर्मा, रमेश शर्मा, गोपी लाल शर्मा, नरेंद्र जोशी उर्फ बबलू, सेंटी शर्मा, प्रदीप शर्मा उर्फ पप्पू, संदीप शर्मा, नरेश शर्मा, बिक्की शर्मा, विवेक शर्मा, मोनू शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, कमल शर्मा उर्फ लाली, मनोज शर्मा, राकेश शर्मा, छोटू शर्मा, डब्बू चौबे, बाला शर्मा आदि का सक्रिय योगदान रहा।