कोलकाता, 25 अप्रैल । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कोलकाता की सड़कों पर दो रैलियां निकाल कर पहलगाम में आतंकी हमले का विरोध किया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करते हुए हमले के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
विहिप कार्यकर्ता सैकत चंदा ने कहा, “हम नरेन्द्र मोदी सरकार से अपील करते हैं कि आतंकियों और उनके सरगनाओं के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्हें खोजकर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए ताकि ऐसा कृत्य दोबारा न हो।”
रैलियों में से एक का आरंभ सियालदह से हुआ, जबकि दूसरी कॉलेज स्ट्रीट से निकलकर धर्मतल्ला में जाकर एकत्रित हुई। इन विरोध प्रदर्शनों के कारण शहर के मध्य भाग में दोपहर के समय यातायात प्रभावित रहा और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी चिंता जताई और वहां के पीड़ितों के समर्थन में आवाज़ उठाई। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस विषय में भी तत्काल और निर्णायक कदम उठाए जाएं।