कोलकाता : पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सम्मेलन कार्यालय भवन में किया गया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने कहा कि यह एक नृशंस एवं अमानवीय कृत्य है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। निर्दोष लोगों को हत्या कभी भी देश माफ नहीं करेगा। यह घटना देश की अस्मिता पर हमला है। पुरा राष्ट्र इस घटना से मर्माहत है। हम भारत सरकार से यह अपील करते है कि हत्यारों का पता लगाकर उन्हें समुचित सजा देने की व्यवस्था करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे उपस्थित सभी सदस्यों ने दीपक, मोमबत्ती जलाकर एवं श्रद्धासुमन के पुष्प अर्पित कर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश जैन, प्रदीप सिंघानिया, विश्वनाथ भुवालका, पवन बंसल, बुलाकी दास मीमानी, अनिल मलावत, सज्जन कुमार बेरिवाल, महेन्द्र कुमार अग्रवाल, शिव कुमार बागला, सज्जन खंडेलवाल, सांवरमल शर्मा, महेश शाह, राम कुमार बिनानी, बुलाकी दास मिमाणी, विक्रम भुवालका, सिद्धांत जोशी आदि गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।