परिवहन के कारण उड़ती धूल कानों से परवलिया डिसरगढ़ क्षेत्र में सांस लेना दुर्भर

 

सांकतोड़िया : परिवहन के कारण कारखानों की उड़ती छाई से प्रदूषण के कारण सांकतोड़िया फांड़ी के डिसरगढ़ घाट एवं आस पास के स्थानीय दुकानदारों एवं निवासियों ने गुरुवार की दोपहर इसके विरोध में आसनसोल पुरुलिया मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। गुस्साए लोग प्रशासन से प्रदूषण मुक्त करने की मांग कर रहे थे। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उपर वार्ता के लिए 2 दिनों का समय मांगा और सड़क जाम हटा लिया गया। सड़क अवरोध करीब आधे घण्टे तक रहा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्थानीय नागरिक, दुकानदार रघुनाथपुर अनुमंडल के कलकारखानों द्वारा उत्पन्न छाई, मालवाही बड़ी लारियों द्वारा परिवहन कर ले जाये जाने के दौरान सड़क पर गिरने और उड़ कर फैलने से हो रही परेशानियों से त्रस्त होकर सड़क अवरोध कर दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। इस दौरान लोगों ने प्रदूषण से आंख, श्वास और त्वचा जनित कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बताया। कहा कि इस तरह के धूल हमेशा उड़ते रहने के विरोध में क्षेत्र अंतर्गत डिसरगढ़ पोस्ट आफिस मोड़ आदि कई जगहों पर पहले भी कई बार घेराव कर विरोध जताया गया। पर यह परेशानी दूर नहीं की गई। प्रशासन चंद कमाई की खातिर इस पर लगाम नहीं लगाकर लोगों को परेशानी में डाल रखा है।
लोगों का कहना है:–
स्थानीय सोमर हांड़ी ने बताया कि परिवहित छाई को बिना ढके खुले रूप से लारियों में ज्यादा भरकर रातों में ले जाया जाता है। जिससे यह उड़कर फैलता है और गिर कर सड़क पर भी फैलता रहता है।
श्रीकांत मुखर्जी ने कहा कि अगर सूचना देने पर भी प्रशासन कोई कार्रवाई न करे तो लोग कहां जाएंगे? अच्छा तो नहीं लगता है पर हम सब बाध्य होकर सड़क पर उतरते हैं।
मनोज बर्णवाल ने बताया कि सड़क के किनारे घर दुकान होने का हमे खामियाजा भुगतना पड़ता है। �

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?