रानीगंज। दामोदर नदी में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान एक युवक डूब गया। यह घटना बुधवार दोपहर की है. 24 घंटे बाद भी लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.जामुड़िया के कुनुस्तोड़िया निवासी लगभग 25 वर्षीय अभिजीत मंडल अपने चार दोस्तों के साथ दामोदर नदी में नहाने गया था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सभी दोस्त मिलकर नदी में उतरे थे,लेकिन नहाने के दौरान अभिजीत मंडल गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाना के बल्लभपुर फाड़ी और मेजिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे खोजने की कोशिश की गई, लेकिन जब वह नहीं मिला तो प्रशासन ने डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम को बुलाया। रेस्क्यू टीम अब लगातार खोज अभियान चला रही है। इस घटना को लेकर अभिजीत मंडल के मामा ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि अभिजीत अपने चार दोस्तों के साथ नहाने आया था, जिनमें से सभी सुरक्षित हैं और अपने घर लौट चुके हैं। लेकिन अभिजीत का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने प्रशासन से बार-बार आग्रह किया है कि खोजबीन में तेजी लाई जाए। अभिजीत मूल रूप से पांडवेश्वर के सोनपुर बाजार इलाके का निवासी था लेकिन वर्तमान में वह ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) में कार्यरत था और कुनुस्तोड़िया में रह रहा था। परिवार वालों ने अभिजीत की डूबने की घटना को लेकर साजिश की आशंका भी जताई है।प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।