जामुड़िया।जमुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के मीठापुर मोड़ इलाके में स्थित एक निजी फैक्ट्री हरिओम पॉलीपैक में मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसकी हीटिंग इकाई में अचानक आग लग गई.आग की खबर मिलते ही फैक्ट्री के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की अपने स्तर से कोशिश में लग गए और साथ ही आग लगने की सूचना जमुड़िया थाना के साथ रानीगंज दमकल और आसनसोल दमकल विभाग को दी गई। जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री में पॉलीपैक की विभिन्न सामग्रियों का निर्माण किया जाता है। फैक्ट्री के हीटिंग इकाई में अचानक टक्कर होने से फैक्ट्री के अलग अलग हिस्सों में आग लग गई। इसके बाद उपस्थित अधिकारी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। फैक्ट्री के अधिकारियों ने कहा कि आग से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। हालांकि फायर ब्रिगेड ने यह नहीं बताया कि कितना नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के अधिकारियों ने अपनी स्तर पर आग बुझाने की पहल की।