रानीगंज/ बैसाखी के अवसर पर पंजाबी मोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से ज्ञानी रविंद्र सिंह के द्वारा कीर्तन के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान किया गया । संगत गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी कीर्तन के माध्यम से सुनकर निहाल हुए।
प्रबंधक कमेटी की तरफ से सरदार राजपाल सिंह ने कहा कि कीर्तन समागम संगतो को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करता है और उन्हें गुरु की शिक्षाओं के करीब लाता है। उन्होंने बतलाया कि आज नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक संग्रांद का महीना का आरंभ हुआ है। इस अवसर पर गुरु का लंगर का आयोजन हुआ।