कोलकाता, शनिवार १२ अप्रैल! हनुमान जयंती के सुभावसर पर सोसायटी बेनिफिट सर्कल द्वारा हमीरगाछी स्थित संस्था के चिकित्सालय से निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया, साथ ही साथ कोलकाता के दमदम क्षेत्र मे स्थित दमदम बालाजी मंदिर के प्रांगण में भी प्रातः ७ बजे से देर रात तक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। ज्ञात रहे कि माल्या स्टेशन के निकट ग्राम क्षेत्र में संस्था लगातार सेवा कार्य करती रहती है, इसी श्रृंखला में यह एक उत्तम सेवा शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर चैत्र माह के प्रारंभ से ही साधु मेला के उपलक्ष में ३० मार्च से अनवरत चालू है। इन शिविरों से हजारों श्रद्धालुओं की निःशुल्क सेवा की गई। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में संस्था लगातार सेवा कार्य के नए आयामों को छू रही है। सेवा परमो: धर्म: की भावना को आत्मशक्त करके संस्था सभी कार्यों को संपन्न करते आ रही है। इसी कड़ी में संस्था अति शीघ्र ही कोलकाता के गणेश टॉकीज के निकट चक्षु चिकित्सा केंद्र खोलने जा रही है, जिससे लाखों जरूरतमंदों को लाभ पहुंचेगा। पवन बंसल के साथ संस्था के सभापति बिमल दीवान, प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, सुभाष सावलदावाला, दीपक अग्रवाल, सजन अग्रवाल, उमा शंकर जोशी, महेश काबरा, सुमित झुनझुनवाला, चुन्नी लाल पटेल, बिनोद अग्रवाल आदि की उपस्थित एवं योगदान से शिविर सुचारू रूप से संपन्न हुआ। सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ( चीकू ) ने दी।