चितरंजन (संवाददाता): उच्च माध्यमिक परीक्षा में पास कराने की मांग को लेकर सालानपुर ब्लॉक के अच्छरा पंचयात क्षेत्र के अच्छरा राय बलराम गर्ल्स हाई स्कूल के छात्राओं ने रूपनारायनपुर होते हुए आसनसोल जाने बाले मुख्य मार्ग को जाम कर स्कूली छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया।
घंटो प्रदर्शन के बाद मौके पर रूपनारायनपुर पुलिस ए एस आई रंजीत मण्डल,एवं गौतम चार समेत पुलिश कर्मी आकर सड़क जाम हटा दिया ।अच्छरा स्कूल के सभी छात्राओं ने दावा किया कि वे ज्यादातर छात्राओं के परिणाम असंपुर्ण है।
अचरा स्कूल से इस साल कूल 62 छात्राएवउच्च माध्यमिक परीक्षा दिए जिसमे से 44 छात्राएं उत्तीर्ण नही हुआ ,।उनका दबा है कि उओ सभी अपना परीक्षा ठीक ठाक दिया था लेकिन उन्हें फेल कराया गया ।उनका ये भी कहना है कि सभी छात्राओ के एक ही विषय में फेल कराया गया वो विषय इसिहास है। कैसे सब एक ही विषय पर फेल हो सकते है कोई दूसरे विषय पर क्यू फेल नही हुए।ये एक साजिश लग रहा है ।
इस विषय पर स्कूल प्रधान शिक्षिका इंद्राणी हालदार ने कहा कि ये बोहति दुख की बात है कि हमारे अचरा राय बलराम स्कूल के 44 छात्राये फेल हुए है ।लेकिन छात्राओ का पास कराने को लेकर स्कूल का कोई हाथ नही है ये उच्चमध्यमिक बोर्ड का रिजल्ट है।फिर भी अगर किसी भी छात्राओ को लगता है वो अच्छे नम्बर लेन बाले थे तो वो अपना नम्बर रिवुओ करा सकते है ।
जिसके नतीजे आने तक उहे इन्तेजार करना पड़ेगा।