रानीगंज (संवाददाता) :रविवार की देर शाम को स्पोर्ट्स असेंबली के हॉल में इंट्रा तैराकी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। संस्था के अध्यक्ष पवन बाजोरिया ने कहा कि पूरे कोयलांचल के सुप्रसिद्ध संस्था स्पोर्ट्स असेंबली में विभिन्न कई तरह के खेल कूद प्रतियोगिता राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाते हैं बच्चों एवं युवाओं को प्रत्येक खेलकूद में महारत हासिल करने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के खेलकूद के कोचिंग भी यहां दिए जाते हैं। लड़कियों एवं महिलाओं को भी उत्साहित करने के लिए विभिन्न तरह के खेलकूद की प्रतियोगिता की जाती है प्रत्येक वर्ष तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इस वर्ष बच्चों की तैराकी प्रतियोगिता में 8 से 14 वर्ष के ग्रुप में रूद्र झुनझुनवाला विनर रहे। अरे रनर का एवार्ड देवेश खेमका को प्रदान किया गया। ग्रुप बी में 14 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों में विनर शुभम खेतान एवं रनर नमन झुनझुनवाला को पुरस्कार दिया गया। ग्रुप सी में 18 वर्ष के ऊपर उम्र के बच्चों में विनर शोभित झुनझुनवाला एवं रनर जयंत पोद्दार हुए हैं। लड़कियों के ग्रुप में 18 से 16 वर्ष की उम्र में विनर रेहतम केड़िया एवं रनर उरजिता चौधरी हुए। ग्रुप बी में 16 से 30 वर्ष की लड़कियों में विनर आरीसजो टाटिया एवं रनर हर्षिता जालान को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के स्पोर्ट्स चेयरमैन जयप्रकाश मुरारका एवं रवि कयाल थे । संस्था के सचिव सौरभ खेतान एवं अध्यक्ष पवन बाजोरिया ने प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया एवं कहा कि संस्था की तरफ से निरंतर विभिन्न तरह के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा ताकि विद्यार्थियों ,युवाओं एवं महिलाओं का खेलकूद के प्रति रुझान बढ़े एवं मनोरंजन भी हो सके।