रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन


बराकर। रामनवमी के पावन अवसर पर बराकर स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से कुल्टी श्रीपुर स्थित हनुमान मंदिर तक एक भव्य, आकर्षक व मनमोहक श्री रामजी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में रामभक्त व श्रद्धालु उपस्थित थे। बराकर के पास से लगभग 4 बजे के इस शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। सभी गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया। भक्तों व श्रद्धालुओं की “जय श्री राम” के नारे से पूरा बराकर गूंज गया। राम जी के पावन भजनों से भी वातावरण भक्तिमय हो गया। इस पवित्र अवसर पर बराकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल के सान्निध्य में सभी रामभक्तों और शोभायात्रा सभी लोगों के बीच ठंडे जल की बोतल का वितरण किया गया ताकि इस गर्मी से सभी को राहत मिल सके। वहीं इसी तरह का आयोजन पंडित चाय दुकान के पास भी रखा गया था। पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग देखने को मिला। पत्थरबाजों के लिए इस बार प्रशासन की तरफ से छतों पर भी सिविक वालंटियर के जवानों को देखा गया ताकि कोई भी गैरकानूनी गतिविधि पर रोक लगाया जा सके।
पूरे कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पिंटू प्रियदर्शी और श्री राम सिंह के द्वारा राम जी के रथ पर नारियल फोड़कर किया गया। आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद के सभी सदस्यों का बहुत योगदान रहा।


साथ ही साथ कुल्टी प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर के तहत बीजेपी विधायक डॉ अजय पोद्दार, श्री राम सिंह व अन्य समर्थकों की जोरदार और आकर्षक पदयात्रा देखी गई। हजारों की संख्या में भीड़ जो बालटोरिया, मानबेरिया, कुल्टी, रामनगर, चिरकुंडा, कुमारधुबी जगहों से उपस्थित थे, स्थानीय निवासियों के साथ सभी व्यक्तियों का पूरे आकषर्ण का केंद्र बना रहा। कुल मिलकर शोभायात्रा व जुलूस बहुत ही आकर्षक और मनमोहक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?