आसनसोल। समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2024/ 2025 में ईसीएल की कोयला उत्पादन समेत प्रेषण, मिट्टी उठाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी मार्च महीना का वेतन में ईसीएल कर्मियों को संडे, पैड होली डे ओटी का पैसा भुगतान नहीं हुआ, जबकि ईसीएल कर्मियों की मेहनत और कंपनी के नये सीएमडी सतीश झा की मार्गदर्शन के चलते ईसीएल ने 52.035 मिलियन टन कोयला का उत्पादन करके एक रिकॉर्ड बनाया, लेकिन सिर्फ कर्मियों के ही कार्य करने वाला पैसा का ही भुगतान नहीं हुआ, पूरे ईसीएल में सभी कर्मियों को 26 दिन का ही वेतन मिला और उनका संडे, होली डे, ओटी का पैसा रोक दिया गया.ईसीएल में कार्यरत कोई भी मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी ईसीएल प्रबंधन की इस आदेश का विरोध नहीं किया, ऐसी घटना ईसीएल में प्रथम बार हुई है जब संडे होली डे और ओटी का पैसा रोक कर सिर्फ वेतन का पैसा भुगतान हुआ है, इस संबंध में प्रबंधन का कहना है कि पैसा की कमी के चलते ऐसा हुआ है, अप्रैल महीना के वेतन में बकाया कार्यों का भुगतान कर दिया जाएगा, वही ईसीएल कर्मियों का कहना है कि हमारे कंपनी के सीएमडी सतीश झा को आने से कंपनी का कोयला उत्पादन बढ़ने के साथ बहुत कुछ सुधार होता दिख रहा है, लेकिन अभी भी बहुत अधिकारी ऐसे है जो कंपनी को लूटने का कार्य कर रहे, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच की जरूरत है.