आसनसोल:सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए पिछले सालों की तरह इस बार भी शहर के रेलपार स्थित ओके रोड ऑटो स्टैंड में आसनसोल म्यूजिकल फोरम की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें करीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सामाजिक गीत, गजल, कविताएं आदि प्रस्तुत की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमें एक-दूसरे के त्यौहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए, क्योंकि ईद और होली जैसे त्यौहार लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है।ईद मिलन समारोह का आयोजन आपसी सौहार्द और भाईचारा की अनूठी मिसाल पेश करता है। समारोह का मुख्य मकसद होना चाहिए समाज के सभी तबके व समुदाय को आपस में जोड़ना। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुसलमान एक गुलदस्ते की तरह हैं। हमारे बीच के सदियों पुराने आपसी सौहार्द की मिठास बरकरार रहनी चाहिए।स्थानीय पार्षद एसएम मुस्तफा ने मिल्लत और भाईचारे पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर आयोजक मोहम्मद रिजवान और नवाब खान ने उपस्थित सभी लोगों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था ईद और होली मिलन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न धर्मों के लोगों को जोड़ने का काम करती है।कैसा
इमाम,हसन वारसी,मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद असलम,अलाउद्दीन आकिब जावेद,मोहम्मद सनावर,मोहम्मद सज्जाद,मोहम्मद मुश्ताक,मोहम्मद आजाद,खालिद खान,शमीम महाजन,इकरामुद्दीन, अंजन दे आदि ने अपने विचार रखे। अब्दुल मुनाफ इलियासी,मासूम रजा मासूम,हसन वारसी ने गजलें पेश कीं।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद महताब ने किया।
