मृत श्रमिकों के आश्रितों को नियोजन नहीं प्राप्त होने की मांग पर श्रमिक दिवस पर अनशन व धरना का निर्णय

बराकर। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड(बीसीसीएल) अंतर्गत बराकर चांच विक्टोरिया क्षेत्र संख्या 12 के जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव सुभाष सिंह के सान्निध्य में व उनकी तरफ से बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक , झरिया (धनबाद) को एक लिखित आवेदन सौंपा गया है जिसमें यह विवरणित है कि मृत श्रमिकों के आश्रितों परिवारों को पिछले सात वर्षों 2015, 2020, 2021, 2022, 2023 तथा 2024 में घटित नियोजन अभी तक नहीं मिला है। इसके बारे में कई बार लिखित व मौखिक रूप में सूचित किया जा चुका है फिर भी कोई सुनवाई नहीं है। इस नियोजन के ना मिलने से क्षुब्ध परिवारों ने निर्णय लिया है कि सभी मिलकर मई दिवस पर बीसीसीएल के मुख्यालय कोयला भवन कोयलानगर अवस्थित कोयला मजदूर के पवित्र शहिद स्मारक के समक्ष सुबह 9 बजे से सामूहिक आमरण अनशन सत्याग्रह उपासना धरना पर बैठेंगे और यह अर्जी लगाएंगे कि हमारी इस समस्या का जल्द समाधान निकाला जाए। अनशन का मुख्य उद्देश्य यही होगा कि आवश्यक नियोजन। परिवार को अतिशीघ्र प्राप्त हो। मृत परिवारों के आश्रितों को इस सूचना की जानकारी मिलने पर उनमें प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। सभी परिवार ने सचिव सुभाष सिंह की बहुत प्रशंसा और धन्यवाद किया। उन परिवारों के अनुसार सचिव सुभाष सिंह का यह सराहनीय पहल है जिन्होंने इस मुद्दे को महत्वपूर्ण दिशा की ओर के गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?