कांथी में सहकारिता चुनाव के दौरान भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं में झड़प

 

कोलकाता, 29 मार्च  । पश्चिम बंगाल के कांथी में शनिवार को कृषि और ग्रामोन्नयन सहकारी बैंक के चुनाव के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। आरोप है कि मतदान केंद्र के बाहर वोटरों को रोका गया, उनके पहचान पत्र छीने गए और भाजपा के कैंप में घुसकर हमला किया गया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को दखल देना पड़ा।

शनिवार सुबह 9 बजे कांथी कृषि सहकारी बैंक के लिए मतदान शुरू हुआ। थोड़ी ही देर बाद कांथी राष्ट्रीय विद्यालय के पास हंगामा मच गया। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थक बूथ जाने से पहले ही उनके समर्थकों के पहचान पत्र छीन रहे थे। इतना ही नहीं, भाजपा कैंप पर भी हमला किया गया। इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और हाथापाई शुरू हो गई।

भाजपा के कांथी नगर पालिका पार्षद तापस दलुई ने आरोप लगाया कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही और कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, “तृणमूल पंचायत और नगर पालिका चुनावों की तरह समवाय बैंक के चुनाव में भी धांधली कर जीत हासिल करना चाहती है। मुझे बतौर पार्षद इलाके में जाने से रोका गया, जबकि तृणमूल के नेता और कार्यकर्ता बूथ के सामने हंगामा कर रहे थे।”

हालांकि, तृणमूल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। पार्टी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि कांथी और खेजुरी समेत विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा की हार तय है, इसलिए वे जानबूझकर झगड़ा भड़का रहे हैं। तृणमूल ने दावा किया कि इस चुनाव में भी भाजपा को करारी हार मिलेगी।

घटना के बाद कांथी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाए रखने की कोशिश कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?