
कोलकाता, 27 मार्च।कविता, कहानी और लघुकथा लिखकर हिंदी साहित्य की सेवा में लगी कोलकाता निवासी सीमा गुप्ता को उनकी निष्ठा, लगन व सक्रियता लिए भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संस्थान मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से 30 मार्च को डी. लिट (Doctor of Litterarum) की मानद उपाधि प्रदान जाएगी। संस्थान के प्रमुख ने बताया कि कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में रचनाकार सीमा गुप्ता को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डी. लिट की मानद उपाधि के तहत अशोक स्तंभ, सम्मान पत्र और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
