
शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन
कोलकाता 27 मार्च। शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम की मध्य कोलकाता इकाई ने संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का संयोजन मध्य कोलकाता के जिला अध्यक्ष रामाकांत सिन्हा ‘सुजीत’ एवं जिला महामंत्री स्वागता बसु ने तथा संचालन सौमी मजुमदार ने किया l जिला संरक्षक उमेश चंद्र तिवारी की सरस्वती वंदना एवं जिला महामंत्री स्वागता बसु के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया l इस अवसर पर जिन रचनाधर्मियों ने काव्यांजलि दी उनमें आराध्या कुमारी (क्लास 6), सरिता खोवाला, सुषमा राय पटेल, आशुतोष मणि त्रिपाठी, कंचन राय, पुनीत अग्रवाल, उमेश चंद्र तिवारी, उषा जैन, श्वेता गुप्ता ‘श्वेताम्बरी’, अमित अम्बष्ट, डॉ. राजन शर्मा, चंचल हरेंद्र वशिष्ठ(दिल्ली), सौमी मजुमदार, रामाकांत सिन्हा ‘सुजीत’ एवं स्वागता बसु का नाम उल्लेखनीय है। प्रांतीय सह महामंत्री बलवंत सिंह ‘गौतम’ ने सभी कवियों एवं उपस्थित श्रोताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम देश प्रेम की भावना को और सुदृढ़ करते हैं। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में डॉ. गिरिधर राय ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपनी रचना “मेरा क्या, मैं तो यूं ही गीत सुनाऊंगा ” सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया तथा अपने आशीर्वचनों द्वारा सभी को प्रेरित किया l कार्यक्रम में भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई। श्रोताओं में मौसमी प्रसाद, शिविर ढानढनीया, नीलम मिश्रा, आनंद, सुनीता मंडल, हिमाद्रि मिश्रा, कुसुम कुमारी, रंजना झा, राधा रानी एवं भारती मिश्रा कार्यक्रम के अंत तक जुड़ी रहीं। जिला मंत्री श्वेता गुप्ता ‘श्वेताम्बरी’ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं श्री राम वंदना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
