कोलकाता,(शुभो घोष) ! बड़ा बागान ग्रीन चेयर एसोसिएशन द्वारा प्रिंस अनवर साहा रोड पर ज़ागोबिर पार्क में 2000 लोगों की दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
आज के दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम का संचालन सलमान खान ने किया।
ग्रीन चेयर एसोसिएशन की इफ्तार पार्टी में राज्य मंत्री माननीय अरूप विश्वास , वार्ड नंबर 94 के मेयर संदीप नंदी मजूमदार, वार्ड नंबर 89 मोमता मजूमदार, बौद्ध गुरु डॉ अरुण ज्योति भिक्खु, मीनू खान, संदीप नंदी के अलावा कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.