चितरंजन (संवाददाता):मानवाधिकार एसोसिएशन ऑफ इंडिया,पश्चिम बर्धमान जिला के सलानपुर स्थित दूमदाह ग्राम में रहने वाली दीप्ती गोराई, पिता श्री दुलाल गोराई को पुष्प और मिठाई खिला के सम्मानित किया। बंगाल बोर्ड उच्च माध्यमिक में 96.4% प्राप्त करने के उपरांत अपने जिला में 5th एवं सलानपुर में 1st स्थान प्राप्त किया है जो कि चित्तरंजन शहर एरिया-4 स्थित महिला स्कूल में पढ़ती है स्कूल उनके घर से 7.5km है,शिक्षा-प्राप्त करने हेतु रोज आने जाने का साईकल से 15km की दूरी तय करती है एवं घर आने के बाद रोज टूसन पढ़ने हेतु दावरमोड जाती है जिसका आने जाने का सफर 10km होता है इतना संघर्ष करने के बाद रात्रि में 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पढ़ाई करती है तथा जैसे ही एसोसिएशन उनके घर पहुचा उनके परिवार की आंखों में खुसी के आंसू साफ दिखाई दे रहे थे तथा वहाँ पर उपस्थित जिला प्रभारी श्री विनय कुमार एवं जिला प्रधान सचिव श्री गौरंगो घोष ट्रेजर श्री अयान दास ने उनके आगे की पढ़ाई में जो पुस्तक लगेंगी उसकी पूरी जिम्मेदारी ली है तथा पढ़ाई में किसी भी प्रकार की दुविधा आती है तो उसको भी एसोसिएशन हल करेगा।