पी एस मैग्नम में सिंधारा की सांस्कृतिक प्रस्तुति

कोलकाता । गणगौर परम्परागत पर्व के  अवसर पर पी एस मैग्नम की  महिलाओं ने सांस्कृतिक औऱ मनोरंजन से भरपूर सिंधारा का आयोजन किया । अनीता दुजारी एवम् मीनाक्षी चांदगोठिया ने बताया गणगौर पर्व महिलाओं के लिए अखण्ड सौभाग्य प्राप्ति का पर्व है । विवाह योग्य लड़कियां मनपसंद भावी पति को पाने के लिए गणगौर पूजन करती है । महिलाएं तथा बालिकाएं सज – धज कर सुबह मिट्टी के ईसर- गणगौर बनाकर उत्साह एवं जोश के साथ हरी दूब व विभिन्न प्रकार के फूलों से पूजा अर्चना कर रही हैं । गायिका राखी बजाज एवम् कलाकारों ने गणगौर के गीत एवं राजस्थानी लोक गीतों का सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत किया । राजस्थानी परिवेश ने  पी एस मैग्नम को मिनी राजस्थान में रूपांतरित कर दिया । ममता अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, दिशा तोषनीवाल, स्वीटी बंका, सुनीता अग्रवाल, मंजु सोंथलिया, काहिनी श्रीमाल एवम लेडीज विंग की सदस्याएं सक्रिय रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?