आसनसोल : इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से जरूरतमंदों के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।साथ ही आम लोगों को उनके अधिकार बताए जा रहे हैं।इसी क्रम में शुक्रवार को इस्पात नगरी बर्नपुर के पुराना हाट इलाके में एक जागरूकता कैंप लगाया गया,जिसके तहत आम लोगों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई।साथ ही जरूरतमंदों को भोजन भी करवाया गया।इस मौके पर संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा कि लोगों को आज इक्कीसवीं सदी में भी अपने अधिकारों के बारे में पता नहीं है।इसी का फायदा उठाते हैं समाज के रसूखदार लोग।वे चाहते हैं कि नीचे तबके के लोग कानून और और अधिकारों के बारे में न जान पाएं,ताकि वे उनका इस्तेमाल कर सकें।उन्होंने आम लोगों को ह्यूमन राइट्स की बेसिक जानकारी दी और उन्हें सजग रहने को कहा।श्री सिन्हा ने कहा कि सूचना,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि के साथ साथ भोजन का भी अधिकार है।सबसे बड़ा मजहब मानवता है।हम सभी को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।इस मौके पर संस्था की जिला एक्सक्यूटिव अध्यक्ष,विमेंस विंग दीपांजना दे कुंडू, तनुमय कुंडू,सिटी अध्यक्ष,यूथ विंग शुभम शर्मा,सिटी उपाध्यक्ष संजीव कर्ण,चंदन कुंडू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।लगभग एक सौ लोगों को भोजन कराया गया।इससे पहले इलाके के समाज सेवी तपन कुंडू को श्रद्धांजलि भी दी गई।