कोलकाता : 17मार्च, 2025, पाठशाला शिक्षा केंद्र और गंगा समग्र के तत्वधान मे होली के शुभ अवसर पर हाई रोड टीना खोली मैदान में भव्य होली मिलन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ भारत माता एवं प्रभु श्री राम के पूजन से शुरू हुआ । इस कार्यक्रम में कोलकाता के लोकप्रिये कवियों ने हिस्सा लिया, जिनमें शिव शंकर सिंह, बंधना पाठक, आलोक चौधरी, नंदू बिहारी पुरषोत्तम,चौधरी, नन्द लाल रौशन, ओम प्रकाश चौबे, प्रदीप धानुक, डॉ. राजन शर्मा तथा अन्य प्रतिष्ठित कवि शामिल थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मोती बिन्द, श्याम कुमार चौहान,बीर बहादुर सिंह, श्याम नारायण शॉ, अमर रबी दास, सोनू लाल, राजू धानुक, रचना सिंह, राकेश शर्मा, दीपक कुमार, विनोद साव, अनिल वर्मा, धनंजय सिंह, रतन सिंह, जितेंद्र मनी त्रिवेदी, प्रमोद राय, अमित साव, सुरेंद्र प्रसाद, संजय पांडेय, अरविंद चौधरी, आकाश जैसवाल, राकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरोंजित, अमित कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में मोती लाल बिंद और श्याम चौहान जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जबकि मंच संचालन बीर बहादुर सिंह ने किया।