कोलकाता। आर्या डिजिटल ओटीटी के लिए निर्माणधीन बंगाली वेब सीरीज का पोस्ट प्रोडक्शन किया जा रहा हैं।बहुत जल्द वेब सीरीज भी रिलीज किया जाएगा।बता दें लगभग 12 वेब सीरीज हैं।जो दर्शकों की पसंद के अनुरूप हैं।कहानी मनोरंजक हैं और कलाकारों का अभिनय भी उम्दा हैं। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि विगत कई दिनों से कलकत्ता के विभिन्न लॉकेशन में शूटिंग की जा रही थी।जो अब समाप्त हुई और पोस्ट प्रोडक्शन भी किया जा रहा हैं।जल्दी ही दर्शकों को एक – एक करके वेब सीरीज आर्या डिजिटल ओटीटी पर देखने को मिलेगी।
वेब सीरीज की निर्मात्री पूनम दुर्गेश सिंह,सह निर्माता प्रदीप सिंह,ओटीटी क्रिएटिव हेड कुंदन सिंह,निर्देशक पवनप्रीत सिंह,लाइन प्रोड्यूसर विनोद त्रिपाठी हैं।