यौगिक संघ के होली प्रीति सम्मेलन में हास्य कवियों ने जमाया रंग

कोलकाता, 14 मार्च। महानगर की सुप्रसिद्ध संस्था यौगिक संघ की ओर से शुक्रवार को महानगर के ब्रिगेड परेड मैदान के योगिक संघ अभ्यास क्षेत्र में होली प्रीति सम्मेलन का आयोजन किया गया। खुले मैदान में प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच हुए इस आयोजन में लोगो ने बहुत ही आनंद के साथ कार्यक्रम का आनंद उठाया। होली की रंगीली सुबह आयोजित हास्य कवि सम्मेलन मे पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, चिराग जैन, महेंद्र अजनबी, कवयित्री मनीषा शुक्ला ने अपने हास्य और व्यंग्य से उपस्थित लोगों को कभी गुदगुदाया और कभी ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। संस्था के कार्यक्रम मैं कई बड़े योगाचार्य, धर्माचार्य जैसे धीरेंद्र ब्रह्मचारी , महेश योगी, बाबा रामदेव एवं एच आर नागेंद्र भी आ चुके हैं।
जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के पूर्व अध्यक्ष व मुख्य अतिथि सुरेश गोयल, बाल व्यास भागवताचार्य श्रीकांत जी शर्मा व विश्वंभर नेवर भी उपस्थित थे।
गण्यमान्य उपस्थिति मे सत्यनारायण देवरालिया, गोविंद राम ढाणेवाला, बनवारी लाल सोती , कुंज बिहारी अग्रवाल, पवन टिवडेवाल और दयानंद अग्रवाल , सुरेंद्र अग्रवाल, नारायण जैन, अरुण मल्लावत, अनिल मल्लावत , पवन पहाड़िया, रतन अग्रवाल थे। इनके साथ मार्गदर्शक संतोष सराफ, यौगिक संघ के अध्यक्ष गुलशन कुमार गुलाटी, सचिव नरेश कुमार गनेरीवाल, सहायक सचिव रतन खरकिया, वाइस प्रेसिडेंट सुभाष आहूजा व, आनंद अग्रवाल व कोषाध्यक्ष सतीश जायसवाल भी सक्रिय रहे।
यौगिक संघ के कार्यकर्ताओं का प्रोग्राम को सफल बनाने में काफी योगदान रहा जिसमें संतोष सराफ़ ,गोपाल अग्रवाल, रतन चौधरी, ललन प्रसाद, मोहित अग्रवाल, राज गुप्ता, प्रभु दयाल साबू, हरीश बजाज, पुरेंद्र शेट्टी प्रमुख थे । संचालन रतन खररिया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया संतोष सराफ ने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?