
रानीगंज। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर विकास दत्ता के नेतृत्व में एक बार फिर पुलिसिया कारवाई में बड़ी सफलता मिली है। रानीगंज के ईस्ट कॉलेज पाड़ा इलाके में चोरी की घटना के मामले रानीगंज थाना पुलिस ने चोरी होने के दो दिन के अंदर ही त्वरित कारवाई करते हुए चोर को न सिर्फ पकड़ लिया बल्कि उसके पास से चोरी के गहने और नकद राशि भी बरामद की, रानीगंज थाना क्षेत्र के ईस्ट कॉलेज पाड़ा स्थित एक काली मंदिर में 6 मार्च को चोरी की घटना घटी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और चोर को पकड़कर चोरी गया सारा सामान और नकद राशि बरामद कर ली। जानकारी के अनुसार, मंदिर और घर के मालिक बिस्वरूप बतबल्ल 6 मार्च को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बांकुड़ा गए थे। जब वे 7 मार्च को लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। घर और मंदिर की जांच करने पर पता चला कि मां काली की मूर्ति पर चढ़ाए गए सारे गहने, कुछ कीमती सामान और लगभग 70,000 रुपये नकद चोरी हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत रानीगंज थाने में सूचना दी। पुलिस ने 7 मार्च को उनकी लिखित शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रानीगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिकाश दत्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और खुफिया सूत्रों की मदद से जांच आगे बढ़ाई। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर 8 मार्च को 25 वर्षीय विकाश शर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपी को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी किए गए सामान को छुपाने की जानकारी दी। 11 मार्च को पुलिस उसे लेकर क्षेत्र के खयेरबांध इलाके के पास जंगल में पहुंची, जहां चोरी का सामान और नकद राशि एक पोटली में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने पोटली खोलकर देखा तो उसमें विभिन्न आभूषण और नकदी बरामद हुई।
पुलिस की इस कार्रवाई से बिस्वरूप बतबल्ल संतुष्ट हैं और उन्होंने पुलिस की सराहना की है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी कई चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस अब उसके पुराने मामलों की भी जांच कर रही है। पुलिस की इस घटना में त्वरित कारवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशंसा की है।
