
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल का स्थापना दिवस समारोह क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुआ। ग़ौरतलब है कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल के 43वें स्थापना दिवस का आयोजन करते हुए अस्पताल के पूर्व कर्मियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सभी कर्मियों के लिए हेमोग्लोबिन, शुगर और ग्लैकैटेड एचबी की नि:शुल्क जाँच की गयी जिसमें कुल 73 कर्मी लाभान्वित हुए। वहीं, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ पूनम चौधरी ने सभी शुभकामना देते हुए अस्पताल की परिसेवा में उत्तरोत्तर वृद्धि पर जोर दिया। वहीं अपने उद्गार व्यक्त करते हुए,क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि पिछले चार दशकों से यह अस्पताल अपनी सेवा दे रहा है और भविष्य में इसे और अधिक सशक्त और समर्पित करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। इस मौके पर डॉ॰ पूनम के साथ डॉ॰ मौदीपा बनर्जी, डॉ॰ हमजा हमिस सहित अन्य चिकित्सक एवं अस्पताल के स्टाफ़ मौजूद रहे।
