कोलकाता 8 मार्च : सखी बहिनपा मैथिलानी समूह ‘ की कोलकाता इकाई ने बड़े ही उत्साह के साथ वसंतोत्सव गुलाल उडाकर बड़ा बजार लाइब्रेरी में मनाया गया। यह समूह देश विदेश में अपनी भाषा और संस्कृति के संरक्षण पोषण हेतु संकल्पित है। इस समूह की संस्थापिका आरती झा ने मैथिलानियों के लिए एक ऐसे मंच की शुरुआत की है जो जमीनी तौर पर नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का भी कार्य करता है । हिमाद्रि मिश्रा की अध्यक्षता में सभी विशिष्ट कलाकारों और सदस्यों द्वारा रंगा -रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
सभी सखियों ने मैथिल कवि कोकिल कवि विद्यापति रचित ‘ जय – जय भैरवि असुर भयाओनि ‘ गीत द्वारा शक्ति की वंदना कर, कार्यक्रम की शुरूआत की । श्रीमती सोना झा ने मैथिली भाषा के लिए अह्वान गीत गाकर सबको मुग्ध कर दिया । रचना मिश्रा और नीलम मिश्रा के नृत्य को देख सभी झूम उठे। मेनका ठाकुर और अनुराधा ने अपने हास्य – विनोद की बातों से सबका मन मोह लिया । पूनम दास , रंजना झा, भारती मिश्रा और नीलम झा ने अपनी रचनाओं द्वारा अद्भुत प्रस्तुति दी । हिमाद्रि मिश्रा ने होली गीत गाकर कार्यक्रम को शानदार बनाया तो पूर्णिमा जी ने बसंत पर एक बांग्ला गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का सुन्दर संचालन श्रीमती सुनीता झा ने किया । सुशीला झा,आराधना ठाकुर,रेणु झा,आरती झा,शांति झा,आभा झा,रानी ठाकुर,रिमझिम झा,रागिनी ठाकुर,माला झा,संगीता चौधरी,पूजा चौधरी,नीता झा ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चाँद लगाए ।