आसनसोल:आसनसोल के ज्योति इन्टरनेशनल होटल में बुधवार की देर शाम एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस आयोजन में होटल के कर्ता धर्ता कौशिक सरकार एवं विकास चट्टोराज ने कहा कि इटालिका मूलतः गुजरात की कंपनी है जो कम कीमत पर बेहतर क्वालिटी के फरनीचर का दावा करता है।देश के सुन्दर भविष्य के लिए देश को गाँव से शहर और शहर से उन्नतिशील शहर की ओर ले जाना है।यही एक ऐसा सुगम और सरल रास्ता है जिस पर चलकर सिर्फ गाँव ही नहीं बल्कि पूरे देश को समृद्ध बनाया जा सकता है।कौशिक सरकार ने कहा,गुजरात जैसे विकसित राज्य से चलकर आज रानीगंज के नीमचा ग्राम तक इटालिका कंपनी का सैलाब सा आया हुआ है।आज के आयोजन का मूल मकसद यह भी है कि अगर इस एरिया के कोई भी फरनीचर व्यवसायी इस कंपनी से जुड़कर अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहते हैं तो वे हमसे या हमारी कंपनी के किसी भी प्रतिनिधि से सम्पर्क कर सकते हैं।मौके पर इटालिका कंपनी के सेल्स विभाग के प्रमुख के साथ कंपनी से जुड़े अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
