कोलकाता । पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने दो अलग-अलग जगहों से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहली घटना में बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेश के जैसोर जिले के रहने वाले 27 वर्षीय फेयराजा सरकार और मेहरपुर जिले के रहने वाले शाहिन शाह को गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करते हुए सीमा चौकी घोंगरा से गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे भारत में काम की तलाश में आए हैं लेकिन पकड़े गए हैं। इसके बाद बीएसएफ ने तुरंत हॉट लाइन के जरिए बांग्लादेश की सुरक्षा में तैनात बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों से संपर्क साधा और शुक्रवार को सारी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर मानवता के आधार पर उन्हें बीजीबी को सौंप दिया गया।
दूसरी ओर कोलकाता सेक्टर के अंतर्गत सीमा चौकी बिठारी में बीएसएफ की टीम ने एक संदिग्ध मारुति कार को रोका। वह धारखंडा गांव की ओर जा रही थी। इसकी तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे छिपाकर रखी गई फैंसीडील की 90 बोतलें बरामद की गईं। तुरंत कार ले जा रहे व्यक्ति झंटू गाजी (49 वर्ष) को धर दबोचा गया। वह मूल रूप से उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत हकीमपुर गांव का रहने वाला है। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने को सौंप दिया गया है। 112 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर चंद्रशेखर ने कहा कि बीएसएफ के जवान सीमा पर तस्करी और घुसपैठ पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी के तहत गिरफ्तारियां और अन्य कार्रवाई हो रही हैं।