भाजपा नेता के स्कूल पर सवाल उठाने से भड़के पार्षद, एफआईआर की चेतावनी

 

हुगली, 05 मार्च । मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता हरि मिश्रा ने चांपदानी के वार्ड संख्या सात में स्थित पी बी एम रोड प्राइमरी स्कूल में शौचालय न होने की बात करते हुए फेसबुक पर लाइव आकर सवाल उठाए थे।

भाजपा नेता का फेसबुक लाइव वायरल होने के बाद स्थानीय पार्षद और स्कूल के मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप राजभर बुधवार को मीडिया के सामने आए और हरि मिश्रा के आरोपों को झूठ का पुलिंदा करार दिया। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा नेता के आरोप झूठे हैं। इस स्कूल का नगरपालिका के कोई लेना-देना नहीं है। इस स्कूल में बच्चों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था है। हालांकि मीडियाकर्मियों को शौचालय की दशा दयनीय दिखी।

स्थानीय पार्षद ने कहा कि यह स्कूल काफी पुराना है जो एक किराए की मकान में चलता है। मकान मालिक की ओर से स्कूल पर कोर्ट में मुकदमा किया गया है। इसलिए स्कूल यथास्थिति चल रहा है। मामला अदालत में होने के कारण स्कूल में कोई नया काम नहीं हो पा रहा है। स्थानीय पार्षद ने कहा कि बाहरी भाजपा नेता ने किसी के उकसावे पर फेसबुक पर आकर अनाप-शनाप बात कही है। भाजपा नेता के खिलाफ वह एफआईआर करवाएंगे।
वहीं, भाजपा नेता के फेसबुक लाइव के बाद बुधवार को “हिन्दुस्थान समाचार” ने भी चांपदानी नगरपालिका द्वारा संचालित स्कूलों को रियलिटी चेक किया और पाया कि नगरपालिका द्वारा संचालित स्कूलों में बच्चों के लिए उच्च मानक की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *