इस बार भीषण गर्मी और लू का टूटेगा रिकॉर्ड, मार्च से ही छूटेंगे पसीने

नई दिल्ली । मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च से मई के दौरान देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक हीटवेव वाले दिन रहने की संभावना है। इसका अधिकतर असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में देखने को मिलेगा।

पंखे, कूलर और एसी… इनको सही करा लीजिए, अगर ये सही हैं तो इनकी साफ-सफाई कर एक बार चेक कर लीजिए। क्योंकि, अब इन्हीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपको जरूरत पड़ने वाली है और वो भी जल्द। मार्च महीने के शुरुआती दौर में गर्मी अपना असर दिखाने लगी है।

अमूमन इन दिनों में गुलाबी सर्दी रहती है, लेकिन मौसमी बदलाव ने सर्दी को जैसे गायब सा कर दिया है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग ने मार्च से मई के दौरान, देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की संभावना जताई है। केवल प्रायद्वीपीय भारत के दक्षिणी भागों और पूर्वोत्तर भारत के इक्का-दुक्का इलाकों को छोड़कर जहां सामान्य से नीचे अधिकतम तापमान रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अलर्ट डराने वाला है। इस बार लोगों को भीषण गर्मी के साथ जबरदस्त लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा।

मौसम विभाग की रिपोर्ट को माने तो मार्च से ही इसकी शुरूआत हो सकती है। हालत इतना खराब होंगे कि सूरज निकलते ही लोगों को घर से बाहर निकलने में पसीने छूटने लगेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च से मई के दौरान देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक हीटवेव वाले दिन रहने की संभावना है। इसका अधिकतर असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?