रानीगंज/ 80 वर्षीय चंद्रावती देवी को गंभीर अवस्था में रानीगंज के कॉर्पोरेट शुभदर्शनी अस्पताल में कार्डियोलॉजी चिकित्सक टूटन दास ने रात दिन एक करके नया जीवन दिया। मरीज के परिजनों ने पत्रकारों को बतलाया कि चंद्रवती देवी को हृदय रोग से पीड़ित श्वास लेने में काफी असुविधा हो रही थी एवं पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया था हृदय में टेंपरेरी पेसमेकर लगा हुआ था। उनका शकुशल इलाज करके पेसमेकर निकाला गया एवं हृदय रोग संबंधित रोग से निजात दिलवाई। मरीज ने डॉक्टर के प्रति एवं अस्पताल प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया एवं कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रही हूं। वहीं अस्पताल के सीओओ डॉक्टर सुमंत चटर्जी ने बतलाया कि मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले इसके लिए 24 घंटे हम लोग प्रयासरत रहते हैं । जटिल से जटिल रोगों के लिए मरीज को दूसरे राज्य जाने की जरूरत नहीं विभिन्न रोगों के एक्सपर्ट चिकित्सकों को 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए यहां उपलब्ध करवाया गया है।